जनता कर्फ्यू

रायगढ़ स्वस्पूर्त जनता कर्फ्यू के अभूतपूर्व सन्नाटे को शाम को घंटियों तालियों थालियों ढोल मंजिरों व शंख के आभार नाद ने गूंजित कर दिया लोगों ने घर से बाहर निकल कर कोरोना से लड़ रहे डाक्टरों, मेडिकल स्टाप, निगम अमलें व पुलिस तथा  मीडिया के प्रति समर्थन व्यक्त किया प्रधान मंत्री मोदी के जनता कर्फ्यू की अपील पर सुबह से पूरे शहर की दुकाने बंद रही और लोग रात 9 बजे तक अपने घरों में बंद रहें . बस स्टैंड रेल्वे स्टेशन व भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर सन्नाटा व विरानी छायी रही चक्रधर नगर जूटमिल ढ़िमरापुर केवडा़ बाड़ी बाबाधाम सक्तीगुढ़ी चौक सुभाष चौक हंडी चौक कोतरा रोड़ बेलादुला रामनिवास टाकिज गांधी प्रतिमा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ श्याम टाकिज रोड़ हंडीचौक लालटंकी गांजा चौक कालिंदी कुंज कृष्णा विहार चेतन्य नगर पार्क एवेन्यू बोइरदादर लोचन नगर चांदनी चौक पूरी तरह सुनसान रहा कही भी सड़को पर आदमी तो क्या जानवर तक नजर नहीं आयें सभी दुकानों के शटर बंद रहें एहतियात के बतौर शहर के चौक चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ डटा रहा अस्पतालों में चाक चौबंद व्यवस्था थी गस्तीदल वाहनों में  निगरानी कर लोगों को सर्तक करने में लगे थे रेल सेवा व बस सेवा पूरी तरह बंद रही शाम के पांच बजते ही लोगों की भीड़ अपने घरों के बाहर निकल आयी और शंख, घंटी, थालियां, ढोल व ताली बजाकर कोरोना पीड़ितों की सेवा करने वाले डाक्टरों, मेडीकल स्टाप, पुलिस व निगम अमले के साथ मीडिया के प्रति भी अपनी कृतज्ञता व्यक्त की. पूरे शहर में जज्बे व उत्साह का ऐसा अदभुत नजारा पहली बार देखने को मिला जिसमें इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज करायी.रानिवास टाकिज रोड, कालिंदी कुंज, मालधक्का रोड़ में बडे़ बुर्जगों से लेकर छोटे बच्चों तक ने तिंरगे व देश भक्ति के गीतों के साथ कोरोना के खिलाफ जंग का  एलान ।